फतेहाबाद: टोहाना में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का एक्सईन के खिलाफ रोष प्रदर्शन अभी तक जारी है. सोमवार को भी इन कर्मचारियों ने एक्सईन कार्यालय के बाहर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की. इन कर्मचारियों का आरोप है की इनके द्वारा की गई मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे ये काफी परेशान हो चुके हैं.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो एक्सईन को उसके कार्यालय में काम नहीं करने देंगे और फील्ड में भी उनका हर जगह घेराव किया जाएगा.
टोहाना में बिजली कर्मियों की एक्सईन को चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे घेराव बता दें कि टोहाना में बिजली कर्मी पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर रोजाना 2 घंटे का प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने पिछले 4 दिनों से टोहाना के बिजली निगम के दफ्तर में डेरा डालकर धरना दिया हुआ है. वहीं सोमवार को धरने में टोहाना, जाखल कुला, उकलाना के बिजली कर्मियों ने भी शामिल होकर एक्सईन के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़िए:टोहाना में एक किलो 100 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान टोहाना बिजली कर्मियों के यूनिट प्रधान शमशेर पुनिया ने कहा कि एक्सईन की हठधर्मिता के चलते उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. एक्सईन पहले किए गए पंचायती फैसले से भी मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनका ये ही रवैया रहा तो वो उनका घेराव करने को मजबूर होंगे. उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग ये है कि टेकनिकल स्टाफ को दफ्तर में नहीं बिठाया जाए.