फतेहाबाद:फतेहाबाद पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि 2024 को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उम्र हो गई है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं. कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 10 सीटों के लिए उनके पास उम्मीदवार नहीं है. कुमारी शैलजा, अशोक तंवर, राव इंद्रजीत जैसे नेताओं को तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साइड लाइन कर चुके हैं, बाकी रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी जैसे नेता उन्हें अपना नेता ही नहीं मानते.
कृष्ण बेदी का कहना कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. इससे हर आदमी को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा भी जल्द सुलझेगा, सरपंचों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मांगने की भी सीमा होती है, मर्यादा में रहकर मांगना चाहिये. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरपंचो की सीएम के साथ वार्ता हो चुकी है. शीघ्र ही हल निकलेगा.
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने एक और जहां कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशान साधा है. सरपंचों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि मांगने की भी कोई सीमा होती है. कुछ मांगना हो तो गरिमा में रहकर ही मांगना चाहिए. बता दें कि कृष्ण बेदी सोमवार फतेहाबाद के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान कि 'उनकी उम्र 75 हो गई और यह उनका अंतिम आर-पार का संघर्ष है.