हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह, कहा- उम्र हो गई है संन्यास ले लें - E tendering dispute in Haryana

फतेहाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की उम्र हो गई है अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

Haryana former state minister Krishna Bedi
Haryana former state minister Krishna Bedi

By

Published : Mar 13, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 4:51 PM IST

फतेहाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान बोले हरियाणा पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी

फतेहाबाद:फतेहाबाद पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि 2024 को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उम्र हो गई है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं. कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 10 सीटों के लिए उनके पास उम्मीदवार नहीं है. कुमारी शैलजा, अशोक तंवर, राव इंद्रजीत जैसे नेताओं को तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साइड लाइन कर चुके हैं, बाकी रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी जैसे नेता उन्हें अपना नेता ही नहीं मानते.

कृष्ण बेदी का कहना कि परिवार पहचान पत्र योजना प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. इससे हर आदमी को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा भी जल्द सुलझेगा, सरपंचों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मांगने की भी सीमा होती है, मर्यादा में रहकर मांगना चाहिये. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरपंचो की सीएम के साथ वार्ता हो चुकी है. शीघ्र ही हल निकलेगा.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने एक और जहां कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशान साधा है. सरपंचों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि मांगने की भी कोई सीमा होती है. कुछ मांगना हो तो गरिमा में रहकर ही मांगना चाहिए. बता दें कि कृष्ण बेदी सोमवार फतेहाबाद के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान कि 'उनकी उम्र 75 हो गई और यह उनका अंतिम आर-पार का संघर्ष है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी उम्र 75 वर्ष हो गई है तो उन्हें घर बैठकर आराम करना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि वे किस के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कांग्रेस को तो वे पहले ही खत्म कर चुके हैं. उन्होंने हुड्डा पर निशान साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मृतप्राय: हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में आज कांग्रेस का 'चलो राजभवन मार्च', हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जांच के लिए बोलेगी हल्ला

वहीं पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रदेश में केवल दो एससी रिजर्व सीटें हैं. कांग्रेस के पास दो सीटों के लिए भी उम्मीदवार नहीं है, उन्होंने कहा कि जिसकी उम्मीदवार कुमारी शैलजा हैं जिन्हें अगर सिरसा से लड़ाया गया तो अंबाला खाली हो जाएगा और अगर अंबाला से लड़ाया तो सिरसा खाली. कृष्ण बेदी ने कहा कि हुड्डा ने शायद यह मन बना लिया है कि वे प्रदेश से कांग्रेस को भी अपने साथ ही लपेट कर ले जाएंगे.

कृष्ण बेदी ने ओपीएस को लेकर कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे संघर्ष पर कहा कि ओपीएस पर सरकार और कर्मचारियों प्रतिनिधि से वार्ता हो चुकी है और आगे भी वार्ता होगी, संभवत: इससे हल जरूर निकलेगा. वहीं दूसरी तरफ राईट टू रिकाल व ई-टेंडरिंग सहित अन्य मुद्दों पर संघर्ष कर रहे सरपंचों को भी उन्होंने नसीहत दी है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details