हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला ने लिखा पीएम मोदी को खत, प्रदूषण कम करने का दिया ये सुझाव - पीएम मोदी को दुष्यंत ने लिखा पत्र

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में दुष्यंत चौटाला ने प्रदूषण कम करने को लेकर सुझाव दिया है.

दुष्यंत चौटाला ने लिखा पीएम मोदी को खत

By

Published : Nov 8, 2019, 6:45 PM IST

दिल्ली/ चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रदूषण से निपटने को लेकर सुझाव दिया है.

दुष्यंत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
खत में दुष्यंत चौटाला ने लिखा है कि दिल्ली-एनसीआर में आर्टिफिशियल रेन यानि की कृत्रिम वर्षा कराकर प्रदूषण को रोका जा सकता है. उन्होंने लिखा है कि धुएं, स्मॉग और प्रदूषित इलाकों में आर्टिफिशियल रेन करानी चाहिए.

दुष्यंत ने प्रदूषण से निपटने के सुझाव दिए
दुष्यंत चौटाला ने लिखा है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चिंता का विषय है. जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने आगे लिखा है कि दिल्ली-एनसीआर में क्लाउड सीडिंग से बादल बनवाकर बारिश करवाई जा सकती है.

पीएम को व्यक्तिगत रुचि लेने की अपील की
दुष्यंत चौटाला ने अपने पत्र में IIT कानपुर के कॉन्सेप्ट का हवाला देते हुए कहा कि अगर IIT कानपुर के कॉन्सेप्ट पर काम किया जाए तो इससे प्रदूषण पर काफी हद तक लगाम लग सकती है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को इस विषय पर व्यक्तिगत रुचि लेने और IIT कानपुर को एयरक्राफ्ट मुहैया करवाने की अपील की है.

ये भी पढ़िए:पराली बनेगी कमाई का जरिया, सरकार छोटे और सीमांत किसानों को देगी 100 रुपये प्रति क्विंटल

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण पर हुई सुनवाई के दौरान जहां पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाई तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को गैर बासमती चावल फसलों के अवशेषों के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि देने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details