फतेहाबाद: जिले के गांव जांडली में सोमवार को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही पंचायत के चुनाव होंगे.
'पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं'
पंचायत चुनाव पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जुलाई में पंचायतों का समय पूरा हो रहा है और जुलाई के अंत तक चुनावों की संभावना है. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सरकार जुट गई है. विभाग द्वारा भी लगातार तैयारियां की जा रही हैं.
दुष्यंत बोले- जुलाई में टर्नओवर पूरा होने पर होंगे पंचायत चुनाव, देखें वीडियो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव का निर्णय बिहार चुनाव को देख कर लिया जाएगा. लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, बिहार चुनाव की तिथि आने के बाद पंचायती चुनाव का समय निर्धारित किया जाना है. बता दें कि हरियाणा में पंचायत का टर्म जुलाई में पूरा हो रहा है.
'बिजली की समस्या नहीं होने दी जाएगी'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धान बुवाई के सीजन के दौरान किसानों को बिजली की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. उन्हें पता चला है कि कई जगह बिजली के खम्बे आंधी और तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए वो खुद बिजली निगम के सीएमडी से बात करेंगे.
'लापरवाह अफसर पर होगी कार्रवाई'
दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की 3 मंडियों में खराब हुई गेहूं की फसल के मामले में भी सख्त संज्ञान देने की बात कही. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसको लेकर चंडीगढ़ से एक विशेष टीम इन तीनों इलाकों का आज दौरा करेगी और रिपोर्ट बना कर देगी. जिस अधिकारी की लापरवाही इसमें मिलेगी उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री खोलने की परमिशन देने के नाम पर कुछ अधिकारियों द्वारा लिए गए पैसे के मामले में कुछ एक सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी मामला है तो शिकायतकर्ता होने शिकायत दे सकते हैं. वो इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे. उन्होंने कहा कि खोलने की परमिशन ऑनलाइन निर्धारित की गई थी लेकिन अगर फिर भी किसी अधिकारी की कोई गलती मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश