हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: लॉकडाउन के दौरान वाहनों से पेट्रोल चोरी कर रहे लोग

फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए लोग घर के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं

During the lockdown in Fatehabad, petrol is being stolen from vehicles parked outside the house.
फतेहाबाद: लॉकडाउन के दौरान वाहनों से पैट्रोल चोरी कर रहे लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 11:00 PM IST

फतेहाबाद:देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद में लोग घर के बाहर खड़े वाहनो से पेट्रोल चोरी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

फतेहाबाद के रतिया इलाके में लॉकडाउन के दौरान एक शख्स बाहर खड़ी बाइक से तेल चोरी कर फरार हो गया, लेकिन तेल चोरी की पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तेल चोरी का ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो फतेहाबाद की रतिया इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें एक एक शख्स लॉकडाउन के दौरान सुनसान गली का फायदा उठाकर बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल चुराता दिखाई दे रहा है. वहीं ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बाइक चालक ने डाली है, ताकी सोशल मीडिया के माध्यम से पेट्रोल की चोरी करने वाले शखस को पकड़ा जा सके. साथ ही दूसरे लोग भी इस घटना से सबक ले सकें.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details