हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी में पकड़ा गया नकली घी - tohana latest news

टोहाना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने नकली देसी घी बेचने की शिकायत मिलने के बाद एक दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई ब्रांड के देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए.

CM Flying Team raids in Tohana
टोहाना में एक दुकान पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी

By

Published : Sep 10, 2020, 11:11 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के समैंन गांव के नांगली रोड स्थित किराना स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने नकली घी बनाए जाने की शिकायत पर छापेमारी की. ये छापेमारी हिसार रेंज के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रमजीत के नेतृत्व में की गई. इस दौरान फतेहाबाद से जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह और सदर थाना पुलिस भी मौजूद रही.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने किराना की दुकान से अलग-अलग ब्रांड का 257 लीटर देसी घी बरामद किया. जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए. टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रमजीत ने बताया कि सैंपल्स की रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी में पकड़ा गया नकली घी

सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव समैंन में नकली देशी घी बनाकर बेचा जा रहा है. जिसके बाद दुकान में छापेमारी छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि दुकान में कई ब्रांड का घी मिला है. जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र पर बहस, शहरी महिलाओं ने की फैसले की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details