फतेहाबाद: शहर के भट्टू इलाके में (Railway Station Bhattu Area Fatehabad) देर रात 3 बजे शराब के नशे में धुत दो युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पथराव किया. नशे की हालत में युवकों ने वहां मौजूद यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. युवकों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में भी पथराव (Drunken youths pelted stones at Fatehabad) कर तोड़फोड़ की. पत्थर लगने से कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया. युवकों का उत्पात यहीं नहीं थमा.
उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को देखकर अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें भी की. घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. सुबह करीब पांच बजे रेलवे पुलिस सिरसा से भट्टू पहुंची और शिकायत दर्ज की. रेलवे पुलिस सिरसा ने स्टेशन मास्टर एलआर मीणा की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत मामला दर्ज किया है. कुछ महीने पहले टोहाना क्षेत्र में एक युवक ने डिब्बे में महिला को अकेले पाकर उससे छेड़छाड़ की थी.
इसके बाद ट्रेन से नीचे गिराकर मार दिया था. जानकारी के अनुसार करीब पौने तीन बजे दो युवक शराब के नशे में भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान सुबह 3 बजे दिल्ली जाने वाली हरियाण एक्सप्रेस की सवारियां रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. स्टेशन मास्टर वासुदेव भगत ने बताया कि युवकों ने सवारियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी. इन सवारियों में महिलाएं भी थीं. उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने युवकों को ऐसा करने से रोका तो युवकों ने पटरियों पर पड़े पत्थर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया.