फतेहाबाद: पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद भी जिला फतेहाबाद में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने गांव तामसपुरा के पास से एक बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गांव तामसपुरा का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी निंद्रपाल सिंह से 3 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के लिए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 3 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे की नशे से जुड़े अन्य जानकारी हासिल की जा सके.