हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 3 हजार नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार - फतेहाबाद नशा तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को 3 हजार नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर पकड़ा है. पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे की नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

drugs smuggler arrested in fatehabad
फतेहाबाद नशा तस्करी

By

Published : Aug 7, 2020, 4:17 PM IST

फतेहाबाद: पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद भी जिला फतेहाबाद में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने गांव तामसपुरा के पास से एक बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी गांव तामसपुरा का रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपी निंद्रपाल सिंह से 3 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के लिए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 3 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे की नशे से जुड़े अन्य जानकारी हासिल की जा सके.

फतेहाबाद में 3 हजार नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में दिनदहाड़े झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश

सुभाष चंद्र ने कहा कि पुलिस आरोपी से ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी गोलियों की सप्लाई कहां करता था और कहां से लाता है. उन्होंने कहा कि जिले में नशे को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details