हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 1 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - फतेहाबाद 1 किलो अफीम बरामद

फतेहाबाद पुलिस ने 1 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी विक्रम भांभू इससे पहले भी नशा तस्करी, मारपीट और हत्या की कोशिश के कई मामलों में वांछित रह चुका है.

drug smuggler arrested with one kilo gram husk in fatehabad
फतेहाबाद में 1 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2020, 4:41 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद के गांव झलनिया के पास पुलिस ने बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्कर के पास से 1 किलो 10 ग्राम अफीम भी बरामद की है. साथ ही एक अवैध पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पकड़ा गया आरोपी विक्रम भांभू इससे पहले भी नशा तस्करी, मारपीट और हत्या की कोशिश के कई मामलों में वांछित रह चुका है. एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़ा गया आरोपी विक्रम भांभू इलाके में अपनी दहशत फैलाने के लिए नशा तस्करी कर रहा था.

फतेहाबाद में 1 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़िए:रादौर में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार

1 महीने पहले ही है तस्कर हिसार जेल से जमानत पर रिहा होकर आया है. विक्रम भांभू पर हत्या की कोशिश, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि उसके पास से अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details