फतेहाबाद:नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस के अंर्तगत कुलां पुलिस चौकी की टीम ने हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान कमलकीरत निवासी गांव अकांवाली हाल ढाणी मघेड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबकि कुलां चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. टीम जब गांव मंघेडा के पास पहुंची तो सामने से आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.