हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 2 लाख की अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार - फतेहाबाद नशा तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद में पुलिस ने करीब दो लाख रुपये की अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

drug paddlers arrested fatehabad
drug paddlers arrested fatehabad

By

Published : Aug 31, 2020, 7:35 PM IST

फतेहाबाद: गांव तेलीवाड़ा के पास सोमवार को पुलिस एंटी नारकोटिक्स टीम ने बाइक सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव अली निवासी सुरजीत सिंह और गांव जमालपुर शेखा निवासी सतपाल के तौर पर हुई है.

पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने गांव तेलीवाड़ा के पास इन दोनों नशा तस्करों की बाइक रुकवा कर जब इनकी तलाशी ली तो ये अफीम बरामद हुई.

फतेहाबाद में 2 लाख की अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार.

पकड़े गए दोनों आरोपी नशा तस्करी का काम करते हैं और अफीम को सप्लाई करने के लिए ही जा रहे थे. एसपी ने बताया कि नशा तस्करी के धंधे में इन दोनों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़ी गई अफीम की कीमत 1 से 2 लाख के करीब बताई गई है.

ये भी पढ़ें-खरखौदा में गौकशी का आरोप लगाकर हड़वारा के मजदूरों पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details