फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नशा के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई. विपक्ष ने नशे के मुद्दे को सरकार के खिलाफ हथियार बनाकर प्रचार किया, शायद यही वजह है कि सरकार अब नशे को एजेंडा बनाकर काम करने की सोच रही है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि पंजाब से सटे राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है. ये बात हम नहीं. बल्कि स्थानीय लोग कह रहे हैं
'फतेहाबाद, सिरसा को स्पेशल जोन घोषित किया जाए'
लोगों और सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि फतेहाबाद और सिरसा को स्पेशल जोन घोषित किया जाना चाहिए. जब तक सरकार दोनों जिलों को स्पेशल जोन घोषित नहीं करेगी. तब तक नशे पर रोक लगाना नामुमकिन है.
रोजाना 5 से 10 ग्राम हेरोइन पकड़ रही है पुलिस!
लापरवाह प्रशासन और बेपरवाह पुलिस, इसी का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. पुलिस का दावा है कि महीने में औसतन पुलिस ने 5 से 10 ग्राम हेरोइन के साथ तस्करों को रोजाना पकड़ रही है, लेकिन अभी भी बड़ी मछलियां पुलिस के रडार से कोसो दूर है.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में एक के बाद एक जिंदगी छीन रहा नशा, लगातार लोग हो रहे शिकार, रिपोर्ट