फतेहाबाद: गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत लोगों को सताने लगी है. ऐसे में जिला फतेहाबाद में वार्ड नंबर 15 की कॉलोनी में पानी की समस्या से लोग परेशान है. जिसके चलते कॉलोनी में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों ने हाथों में मटके बाल्टियां लेकर कॉलोनी में प्रदर्शन किया. जन स्वास्थ्य विभाग और फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वार्ड के पार्षद हंसराज योगी ने कहा कि, 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.
गर्मी का सीजन शुरू होते ही हर बार यहां के लोग काफी परेशान हो जाते हैं और हर साल पीने के पानी की समस्या लोगों को सताती है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वार्ड में नहरी पानी की भी व्यवस्था नहीं है. ट्यूबवैल से ही काम चलाना पड़ रहा है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि 15 दिनों से उनकी कॉलोनी में पीनी केवल एक ही दिन आया है. इसको लेकर वार्ड पार्षद हंसराज योगी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं.