थाना परिसर में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद में महिला द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते उसकी बहन ने यह कदम उठाया है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि 8 जुलाई को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है, इसलिए पुलिस पर आरोप लगाना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें:परिजन कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट छोड़कर आए, युवक ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारा श्री झाड़ फतेहाबाद के साथ लगती खानपुर ढाणी की रहने वाली गुरमीत कौर की शादी 15 साल पहले फाजिल्का के इस्मालावाला गांव में गुरप्रताप सिंह के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने अपने पति के बड़े भाइयों और सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला गुरुवार को अपने भाई गुरचरण सिंह के साथ सिटी थाना में दहेज प्रताड़ना के मामले को दर्ज कराने के लिए गई थी. उसके भाई गुरचरण सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही और न ही मामले में कोई कार्रवाई की गई है. महिला के भाई गुरचरण का कहना है कि 31 दिसंबर 2022 को शिकायत दी गई है. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद उसकी बहन ने आत्महत्या करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:टोहाना में युवक युवती की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले शव
पीड़ित महिला के भाई ने मौके की वीडियो भी बनाई है. जिसमें सिटी थाना परिसर में महिला बेसुध हालत में नजर दिखाई दे रही है. पीड़ित महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना SHO महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों भाई बहन ने जो कुछ भी थाना परिसर में किया, वो सब प्री प्लानिंग के तहत किया गया है. एसएचओ का कहना है कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है की जाएगी. एसएचओ का कहना है कि जिस तरीके से महिला ने थाने में आत्महत्या करने का प्रयास किया है. तो उस महिला पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पुलिस टीम महिला से बयान दर्ज कराने के लिए अस्पताल पहुंची है.