फतेहाबाद में पालतू कुत्ते पर तलवार और ईंटों से जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात फतेहाबाद:फतेहाबाद में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग चोरी के मकसद से उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी उनके पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया, जिससे गुस्साए आरोपियों ने कुत्ते के ऊपर ईंट और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. शोर होता देख जब परिजन बाहर आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने ये शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है.
वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दर्जनों लोग घर के बाहर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में तलवार दिख रही है. इसके बाद ये लोग कुत्ते पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, फतेहाबाद के गांव अहलीसादर में एक व्यक्ति के मकान में चोरी और लूटपाट की नीयत से दो चोर मकान के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पालतू कुत्ते के भौंकने उन पर भौंकने लगे. चोरों ने पालतू कुत्ते के भौंकने पर उस पर ईंट और तलवार से हमला कर दिया. घर के बाहर लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई, जिसके बाद अब गांव अहलीसादर निवासी सुरेश कुमार ने गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र उर्फ लंबू और रणजीत उर्फ राणा के खिलाफ पुलिस को मामले की शिकायत दी.
जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में अहलीसादर निवासी सुरेश ने बताया कि घटना 27 फरवरी की रात करीब 10 बजे की है. उनका आरोप है कि गांव का ही सुरेंद्र तलवार लेकर उसके भतीजे रणजीत को अपने साथ उनके घर ले आया और जब उनका पालतू कुत्ता आरोपियों को देखकर भौंकने लगा तो सुरेंद्र ने अपने हाथ में ली हुई तलवार से कुत्ते पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें-अंबाला में सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, ट्रक ने पीछे से बस में मारी टक्कर
मकान मालिक कुत्ते के भौंकने पर बाहर आ गए तब तक आरोपी वहां से भाग गए थे. मकान मालिक ने बताया कि चोरी की नियत से आए दोनों से कोई रंजिश नहीं है और वे चोरी आदि की नीयत से उनके घर में घुसे थे. इसके बाद उन्होंने हिसार के वेटरनरी अस्पताल से कुत्ते का इलाज करवाया. कुत्ते के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद अब पुलिस ने धारा 429, 451, 34 और 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.