हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में डॉक्टर से मारपीट का मामला, पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल - women death fatehabad civil hospital

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में महिला की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. महिला के परिजनों द्वारा की गई डॉक्टर की पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स हड़ताल की.

फतेहाबाद में डॉक्टर से मारपीट का मामला, पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल

By

Published : Sep 26, 2019, 7:11 PM IST

फतेहाबाद:नागरिक अस्पताल के डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. बीते दिनों गर्भवती महिला की मौत के बाद भड़के परिजनों द्वारा डॉक्टर की पिटाई करने के मामले पर रोष जताने के लिए डॉक्टर्स ने हड़ताल की. वहीं हड़ताल के दौरान पोस्टमार्टम और इमरजेंसी सेवाएं खुली रहीं.

डॉक्टर्स ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
डॉक्टर एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि टोहाना में गर्भवती महिला की मौत हो जाने के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करेगा तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

डॉक्टर की पिटाई के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल

क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि नागरिक अस्पताल में डिलिवरी के लिए आई पूनम नाम की महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. जबकि उसका बच्चा सुरक्षित था. पूनम की मौत का कारण ज्यादा खून बहना बताया गया. वहीं महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागु और मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन से मारपीट की और जमकर हंगामा मचाया.

इसके अलावा परिजनों ने जाम भी लगाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया. बाद में पुलिस ने पूनम के पति की शिकायत पर आरोपी चिकित्सक डॉ. सचिन के खिलाफ लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया

नागरिक अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

डॉक्टर की शिकायत पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस
वहीं पुलिस ने देर शाम को डॉ. सचिन की शिकायत पर विनोद सहित कई लोगों पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और स्नेचिंग का केस दर्ज किया. डॉ. विनोद का आरोप था कि कुछ लोगों ने उनके हाथ से सरकारी कागज छीने और उससे मारपीट की. उसे बचाने आए एसएमओ से भी मारपीट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details