फतेहाबाद:नागरिक अस्पताल के डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. बीते दिनों गर्भवती महिला की मौत के बाद भड़के परिजनों द्वारा डॉक्टर की पिटाई करने के मामले पर रोष जताने के लिए डॉक्टर्स ने हड़ताल की. वहीं हड़ताल के दौरान पोस्टमार्टम और इमरजेंसी सेवाएं खुली रहीं.
डॉक्टर्स ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
डॉक्टर एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉक्टर हनुमान सिंह ने बताया कि टोहाना में गर्भवती महिला की मौत हो जाने के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करेगा तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि नागरिक अस्पताल में डिलिवरी के लिए आई पूनम नाम की महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. जबकि उसका बच्चा सुरक्षित था. पूनम की मौत का कारण ज्यादा खून बहना बताया गया. वहीं महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागु और मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन से मारपीट की और जमकर हंगामा मचाया.