फतेहाबाद: टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिसकी सूचना जैसे ही परिवार के लागों को मिली तो उन्होंने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार के अग्रोहा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
किसान ने खाया जहर
किसान रामदास जिसकी उम्र 38 वर्ष के लगभग बताई गई है. उसके बेटे बेअंत और पत्नी मनजीत कौर ने पत्रकारों को बताया कि रामदास ने घर आकर बताया कि उसने जहर निगल लिया है. इतना कहकर वो बेसुध हो गए. जिसको तुरंत जाखल अस्पताल ले आए.
जानकारी में सामने आया है कि टोहाना के कुछ प्रोपटी डीलिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उससे धोखाधड़ी कर रामदास की जमीन और पैसे हड़प लिए हैं, जिसके चलते वो परेशान था. इसी वजह से उसने ये मरने का फैसला किया.