फतेहाबाद: वीरवार को फतेहाबाद में सरपंच उम्मीदवारों के समर्थकों में विवाद (dispute in two sarpanch candidates fatehabad) हो गया. पंच-सरपंच के चुनाव से पहले पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा के गांव में उनके घर के पास प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हुआ. यहां एक सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर धमकाने और हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट गाड़ी में युवक आते दिख रहे हैं. इनमें से एक गाड़ी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया है. देर रात काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा के घर के समीप से फिरनी की तरफ जा रहे थे. इसी बीच फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट गाड़ी तेज गति से आई. फॉर्च्यूनर में गांव का रोहित व दो अन्य नामालूम युवक थे.