फतेहाबादःहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. दिग्विजय ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला के बीच होना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मनोहर सरकार 75 पार नहीं बल्कि प्रदेश से बाहर होगी.
खट्टर सरकार पर दिग्विजय चौटाला ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का माइनिंग घोटाला इसी सरकार में किया गया है. दिग्विजय ने कहा कि मनोहर सरकार 75 पार का नारा दे रही है, लेकिन जनता इस बार मनोहर सरकार को प्रदेश से ही बाहर कर देगी.
'इनेलो और बीजेपी का मैच फिक्स'
इनेलो के विधायकों के लगातार बीजेपी ज्वाइन करने पर भी दिग्विजय चौटाला ने कटाक्ष किया है. दिग्विजय ने कहा कि इनेलो और बीजेपी का मैच फिक्स हो चुका है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले इनेलो अपने प्लेयरों को बीजेपी में भेजेगी, उसके बाद कप्तान खुद बीजेपी में जाएंगे. वहीं विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला को जेल भेजने वाले दलों को छोड़कर समान विचारधारा वाले दल से जेजेपी गठबंधन कर सकती है.
इनसो का नशा मुक्ति अभियान
इनसो के स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे. दिग्विजय चौटाला ने जाट धर्मशाला में इनसो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और 5 अगस्त को इनसो की स्थापना दिवस को लेकर निमंत्रण दिया. इनसो स्थापना दिवस को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार उनका स्थापना दिवस नशा बंदी को लेकर रहेगा. युवाओं से नशा नहीं करने और नशे को रोकने संबंधी शपथ पत्र लिए जाएंगे.