फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा में राम कुमार गौतम की अग्रवाल समाज पर की गई टिप्पणी (Ramkumar Gautam Controversial statement) पर प्रतिक्रिया दी. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि रामकुमार गौतम को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. इस मामले में जननायक जनता पार्टी संज्ञान लेगी. आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत और हरियाणा में भविष्य पर भी दिग्विजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (Digvijay Chautala on Aam Admi Party) का कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी व्यक्ति की पेंशन नहीं काटी जाएगी और जिनकी पेंशन कटी है, वो इसलिए कटी क्योंकि हुड्डा सरकार द्वारा बनाई गई 10 साल वाली पॉलिसी अब जाकर लागू हुई, लेकिन जिनकी पेंशन कट गई है, उनको आश्वस्त करते हैं कि अब तक पूरा भुगतान उन्हें होगा और दोबारा पेंशन बनेगी.
उन्होंने कहा कि जेजेपी (Digvijay Chautala Jannayak Janata Party) अपना सदस्यता अभियान चलाने जा रही है और पिछली बार 50 हजार लोग जुड़े थे तो इस बार 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा शायद राहुल गांधी को ये कहकर आए होंगे कि आप हरियाणा में मत आना.