फतेहाबाद: पिछले कई महीनों से टोहाना में चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान देवेंद्र सिंह बबली ने एक बार फिर बढ़ रहे नशाखोरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि आज नशा गांव-गांव नहीं गली-गली में बिक रहा है. कुछ लोग सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए नशा तस्करों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
विधायक देवेंद्र बबली ने लगाया नशातस्करों को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप ये भी पढ़िए:ETV BHARAT के स्टिंग में मास्क-सैनिटाइजर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
देवेंद्र बबली ने कहा कि आज प्रदेश के हालात और टोहाना के हालात नशे के मामले में पंजाब से भी बुरे हैं. पुलिस को नशे पर ज्यादा गंभीरता से काम करना चाहिए, जब तक पुलिस और सरकार की तरफ से सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक नशाखोरी पर लगाम लगाना असंभव है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टोहाना में सत्ता पार्टी के कुछ बड़े नेता इसमें लिप्त हैं. जिसकी चर्चा पूरी विधानसभा में मुखयमंत्री के सामने हुई हैं. जल्द ही सीएम को इस मामले पर एक्शन लेना चाहिए.