फतेहाबाद:हरियाणा की कैबिनेट में नव नियुक्त मंत्री देवेंद्र सिंह बबली कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है. जिसके चलते देवेंद्र सिंह बबली गुरुवार को टोहाना में औचक निरीक्षण (surprise inspection in Tohana) करने पहुंच गए. विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस दौरान टोहाना के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया. मंत्री के निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जिस पर मंत्री देवेंद्र बबली ने गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.
मंत्री के रूप में पदभार संभालते ही देवेंद्र सिंह बबली ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसके तहत देवेंद्र बबली ने फतेहाबाद के टोहाना में औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने टोहाना के पंचायत कार्यालय, तहसील भवन और नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण (Fatehabad surprise inspection) किया. जिसमें कार्यालय के कई कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए. जिसपर मंत्री ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि मंत्री का टोहाना में आने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.