हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने आम बजट को बताया निराशाजनक - बजट2019

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के बजट पर निशाना साधा और कहा कि बजट में गरीब वर्ग व मध्यम वर्ग के लिए नहीं है कुछ खास.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

By

Published : Jul 6, 2019, 11:01 PM IST

टोहाना: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक निशान सिंह ने निराशाजनक बताया है.

JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने आम बजट को बताया निराशाजनक

उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ भी खास नही है. यह बजट बड़े बिजनेस घरानों के लिए है. मध्य वर्ग व निम्न वर्ग के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है,रोजगार,शिक्षा व चिकित्सा, किसानों की बदहाली व घटते जलस्तर पर भी सरकार की कोई योजना नहीं है.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि वह पांच साल में किसानों की आय को दोगुना कर देंगे. लेकिन पीएम किसानों की आय को दोगुना नही कर पाए और अब वह 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की बात कर रहे हैं.

मोदी जी को गोल-गोल घूमाना आता है और वह पिछले पांच वर्षों से यही काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधते हुए कहा कि गडकरी जी कह रहे थे कि ईधन के दाम नहीं बढ़ेंगे लेकिन बजट में सरकार ने अतिरिक्त कर लगा कर ईधन के दामों को भी बढ़ा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details