फतेहाबाद: धुंध का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है. शनिवार की बात की जाए तो सुबह 10 बजे भी कोहरा लगातार बना हुआ था. जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. वहीं स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के चलते बच्चों को भी धुंध में ही अपने स्कूल पहुंचना पड़ा.
बच्चों की छुट्टियों के दौरान लगातार धूप निकलती रही, लेकिन छुट्टियां खत्म होते ही धुंध का असर देखने को दोबारा से मिल रहा है. वहीं गेहूं की फसल के लिए ये धुंध काफी फायदेमंद बताए जा रही है. जिन किसानों ने गेहूं की बिजाई की है उनके लिए धुंध फायदेमंद है, वहीं सरसों की फसल को धुंध से कुछ नुकसान हो सकता है.