फतेहाबाद:ऑनलाइन दुनिया के जमाने में जहां सब कुछ धीरे-धीरे सरल और आसान होता जा रहा है. वहीं डिजिटल होती तकनीक में साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है. बैंकों से पैसे की हेर-फेर होने की खबरें भी आम सी लगने लगी हैं. ताजा मामला फतेहाबाद से आया है, जहां देना बैंक के माध्यम से वोडाफोन कंपनी के साढ़े 13 लाख रुपए गलत खाते में ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है.
देना बैंक की गलती से ट्रांसफर हुए वोडाफोन के करीब 13 लाख रुपये, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- सोनीपत: CRPF भर्ती में हो रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा
खाताधारक पर एफआईआर दर्ज
इस संबंध में वोडाफोन कंपनी की ओर से खाताधारक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने वोडाफोन कंपनी के फील्ड ऑफिसर नरेश जैन की शिकायत पर आरोपी खाताधारक सुशील निवासी भड़ोलांवाली के खिलाफ आईपीसी की धारा धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.
धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि वोडाफोन कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि कि कंपनी की ओर से 13 लाख 68 हजार रुपए बैंक में जमा करवाए गए थे, लेकिन बैंक के माध्यम से गलती के कारण ये राशि गलत खाते में ट्रांसफर हो गई.
ये भी पढ़ें- टोहाना: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
खाताधारक ने राशि नहीं की वापस- वोडाफोन
वहीं जिस गलत खाते में ये राशि ट्रांसफर हुई वहां से राशि वापस नहीं मिली. इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई. एसएचओ ने बताया कि जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए उस खाताधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.