फतेहाबाद: फतेहाबद के रतिया में स्कूली छात्रों ने स्टेट हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. रतिया की रामनगर कॉलोनी (Demand For School In Ramnagar) का मामला बताया जा रहा है, जहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है. इसलिए मजबूरन उन्हें हाईवे जाम करना पड़ा है. पिछले दिनों रतिया में हुई सीएम रैली में स्कूल बनाने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से स्कूल बनाए जाने को लेकर आनाकानी सामने आई. जिससे आहत होकर स्कूली छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.
अभिभावकों ने बताया कि 90% स्कूल का काम पूरा हो चुका है लेकिन 10 प्रतिशत जो काम बाकी है वह प्रशासन की लापरवाही से बचा हुआ है. अभिभावकों का कहना कि यहां पर करीब 800 से 900 बच्चे हैं जो 4 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ते (School in Ramnagar in Ratia) हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल आने-जाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन अब स्कूल बनवाने में आनाकानी कर रहा है.