हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर अड़े छात्र, स्टेट हाईवे किया जाम - ईटीवी भारत हरियाणा

फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन (Fatehabad Students Protest) किया और स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. रतिया की रामनगर कॉलोनी के छात्रों का कहना है कि उन्हें स्कूल जाने के लिए 4 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. अभिभावकों ने कहा कि जब तक मांग नहीं पूरी होगी तब तक रोड पर ही स्कूल चलाते रहेंगे.

Demand For School In Ramnagar
Demand For School In Ramnagar

By

Published : Dec 16, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:14 PM IST

रतिया में स्कूल बनवाने की मांग

फतेहाबाद: फतेहाबद के रतिया में स्कूली छात्रों ने स्टेट हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. रतिया की रामनगर कॉलोनी (Demand For School In Ramnagar) का मामला बताया जा रहा है, जहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है. इसलिए मजबूरन उन्हें हाईवे जाम करना पड़ा है. पिछले दिनों रतिया में हुई सीएम रैली में स्कूल बनाने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से स्कूल बनाए जाने को लेकर आनाकानी सामने आई. जिससे आहत होकर स्कूली छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.

अभिभावकों ने बताया कि 90% स्कूल का काम पूरा हो चुका है लेकिन 10 प्रतिशत जो काम बाकी है वह प्रशासन की लापरवाही से बचा हुआ है. अभिभावकों का कहना कि यहां पर करीब 800 से 900 बच्चे हैं जो 4 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ते (School in Ramnagar in Ratia) हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल आने-जाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन अब स्कूल बनवाने में आनाकानी कर रहा है.

फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर अड़े छात्र

प्रदर्शन कर रहे छात्र और अभिभावकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक स्टेट हाईवे जाम रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहीं पर स्कूल भी लगाते रहेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन कब इन बच्चों की मांग को पूरा करता है, या यूं ही बच्चे ठंड के मौसम में रोड पर बैठे स्कूल बनने का इंतजार करते (Fatehabad students protest) रहेंगे.

यह भी पढ़ें-हिसार में लांधड़ी चिकनवास टोल प्लाजा पर किसानों का धरना खत्म, स्टाफ बदला, मैनेजर टर्मिनेट

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details