हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आमरण अनशन पर बैठे युवक ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, क्लिक कर जानें वजह

फतेहाबाद में एक सामाजिक कार्यकर्ता पिछले 14 दिन से आमरण अनशन पर बैठा है. नशे खिलाफ लड़ाई लड़ रहे इस युवक ने धरना स्थल पर हवन यज्ञ किया.

death Strike against drugs fatehabad

By

Published : Sep 18, 2019, 11:28 PM IST

फतेहाबाद: लालबत्ती चौक के पास स्थित अंबेडकर पार्क में पिछले 14 दिन से सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण काशी आमरण अनशन पर बैठा हैं. यह धरना फतेहाबाद और सिरसा में नशे पर रोक लगाने के लिए किया जा रहा है. धरने की सुध लेने जब कोई नहीं पहुंचा तो धरने पर बैठे लोगों ने सीएम मनोहर लाल और सीएम के मुख्य सचिव की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर हवन यज्ञ किया.

आमरण अनशन पर प्रवीण काशी
आमरण अनशन पर बैठे प्रवीण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह हवन यज्ञ सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है. हम पिछले कई दिनों से फतेहाबाद और सिरसा में बढ़ रहे नशे की मांग को लेकर यहां बैठे हैं. लेकिन सरकार का हमारी ओर कोई ध्यान नहीं है. सरकार यहां के युवाओं को नशे से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

मुख्यमंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप

प्रवीण काशी ने बताया कि सिरसा और फतेहाबाद को नशे की रोक के लिए विशेष जोन घोषित करने का वादा सीएम मनोहर लाल ने किया था, लेकिन विशेष जोन घोषित किए जाने संबंधी फाइल पर सीएम ने अभी तक साइन नहीं किए हैं. आचार संहिता लगने से पहले सिरसा और फतेहाबाद को विशेष जोन घोषित किया जाए, यही हमारी सरकार से मांग है, लेकिन सीएम इस मामले पर चुप बैठे हैं.

आमरण अनशन पर बैठे युवके ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-देशभर में 10 अक्टूबर को थम जाएंगे ट्रकों के पहिए, जानें वजह

लगातार बिगड़ रही प्रवीण काशी की तबीयत
अनशन पर बैठे प्रवीण काशी की तबीयत में गिरावट आई है, लगातार उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा हैं. लेकिन फिर भी प्रवीण धरने से उठने को तैयार नहीं है. प्रवीण काशी का वजन पहले से काफी कम हो गया है. अपने मेडिकल चेकअप के संबंध में काशी ने कहा कि हजारों नौजवानों को नशे से बचाने के लिए मेरी जान भी जाती है तो कोई बात नहीं, नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details