फतेहाबादःतामसपुरा गांव में गेहूं कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जहां खेतों में लगी 11 हजार हाई वोल्टेज की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मरने वालों में एक किसान और एक मजदूर है. गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से 2 की मौत, बिजली विभाग पर लगे आरोप - हरियाणा समाचार
हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं.
मामला बीती रात करीब 11 बजे का है, जहां कम्बाईन मशीन से गेहूं निकालने का काम चल रहा था. इस दौरान खेत में एक जगह पर टीन फसल के ऊपर पड़ा था. जिसे किसान राजकुमार और मजदूर बंसीलाल ने हटाने के लिए जैसे ही शेड को ऊपर उठाया तो शेड ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे शेड के दोनों तरफ खड़े दोनों लोगों को जोरदार झटका लगा. घटना के बाद दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं. स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड पर लापरवाही का आरोप जड़ते हुए कहा कि ढाणी के पास से गुजर रही लाइन काफी नीची है, जिससे उनकी जान को हमेशा खतरा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी है लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते.