हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने परिवार समेत दी जान - लड़की लव मैरिज के बाद परिवार ने की खुदकुशी

निरंजन नाम के शख्स ने रोजावाली गांव के पास देर रात अपनी कार भाखड़ा नहर में कूदा दी. कार में निरंजन के साथ उसकी पत्नी और 11 साल का बेटा सवार थे.

Daughter did love marriage and father gave life along with family

By

Published : Nov 4, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 1:50 PM IST

फतेहाबादःरतिया में एक शख्स की बेटी ने लव मैरिज कर ली तो उसने पत्नी और बेटे समेत जान दे दी. बताया जाता है कि निरंजन नाम के शख्स की बेटी ने कुछ दिनों पहले लव मैरिज कर ली थी. जिसके बाद ही वह मानसिक रुप से परेशान रहता था.

बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने परिवार समेत दी जान, क्लिक कर देखें वीडियो.

इसी परेशानी के चलते रोजावाली गांव के पास उसने देर रात अपनी कार भाखड़ा नहर में कूदा दी. कार में निरंजन के साथ उसकी पत्नी और 11 साल का बेटा सवार थे. मामले जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने नहर से कार को निकाला, जिसमें तीनों लोग मृत पाए गए.

ये भी पढ़ेंः- करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची हार गई जिंदगी की जंग, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Last Updated : Nov 4, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details