हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डॉग्स बने लोगों के लिए डेंजर, फतेहाबाद में मासूम पर कुत्तों का अटैक, रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में डेड बॉडी को कुत्तों ने नोंचा - हरियाणा न्यूज

हरियाणा के कई शहरों में डॉग्स लोगों के लिए डेंजर बन गए हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे वजह है. दरअसल प्रदेश के दो शहरों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें कुत्तों के चलते कोहराम मच गया है.

Danger Dogs Fatehabad Pet Dog attacked kid Rewari Street Dogs Scratched Dead Body in Private Hospital Haryana News
फतेहाबाद में मासूम पर कुत्तों का अटैक, रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में डेड बॉडी को कुत्तों ने नोंचा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 12:46 PM IST

फतेहाबाद / रेवाड़ी :हरियाणा के शहरों में कुत्तों का कहर देखने को मिल रहा है. फतेहाबाद में जहां मासूम बच्ची को कुत्तों ने काट कर अस्पताल पहुंचा दिया तो वहीं रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में कुत्तों ने डेड बॉडी को नोंच डाला.

घर से बाहर खेलते हुए मासूम को ले गए : सबसे पहले बात फतेहाबाद की. यहां के मुस्सेअहली गांव में मासूम बच्ची को नोंच डाला. हालात ये हो गए कि बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची गली में ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले दो पालतू कुत्ते आए और डेढ़ वर्षीय महक को उठाकर ले गए. दूसरे बच्चे इस दौरान चिल्लाने लगे. परिजन जब दौड़कर आए तो उन्हें बताया गया कि बच्ची को कुत्ते उठाकर ले गए हैं. परिजन दौड़कर गए और बच्ची को किसी तरह कुत्तों से छुड़वाया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

बच्ची को 8 जगहों पर टांके :कुत्तों की हैवानियत इस बात से ही जाहिर होती है कि कुत्तों के काटने के चलते बच्ची को कंधे और सिर में आठ जगह पर टांके आए हैं. फिलहाल निजी अस्पताल में बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पालतू कुत्तों के मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कुत्तों के मालिक सुरेंद्र पर आरोप है कि उसने कुत्तों को खुले में ही छोड़ दिया.

फतेहाबाद में मासूम पर कुत्तों का अटैक

डेड बॉडी को नोंचने का आरोप :कुत्तों की हैवानियत का दूसरा मामला रेवाड़ी में देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल एक शख्स का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. मौत के बाद युवक की डेड बॉडी को अस्पताल के बेसमेंट में रख दिया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे सुबह अस्पताल के बेसमेंट में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि डेड बॉडी को कुत्ता खा रहा था.

रेवाड़ी के अस्पताल में डेड बॉडी को नोंचने का आरोप

परिजनों ने किया हंगामा :इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. ख़बर मिलते ही मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंचे. वहीं मामले में डॉक्टरों का कहना है कि युवक के परिजनों को ऑपरेशन के रुपए देने बाकी है. इसलिए परिजनों ने रुपए देने के बजाय आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. हालांकि जहां डेड बॉडी रखी थी, वहां स्ट्रेचर के पास कुत्तों के पैरों के निशान भी देखे गए हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर अस्पातल सही है तो कुत्तों के पैरों के निशान वहां कहां से आए. खैर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

रेवाड़ी के अस्पताल में स्ट्रेचर के पास कुत्तों के पैरों के निशान

ये भी पढ़ें :अगर आवारा कुत्ते ने काटा तो प्रशासन को देना होगा 1 लाख मुआवजा, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details