फतेहाबाद: टोहाना के एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान डिप्टी सीएमओं डॉ.हनुमान ने बताया कि जिले में पिछली बार की अपेक्षा इस बार स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों से डेंगू के कम मामले सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक 27 डेंगू के मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है. उनहोनें कहा कि उनके विभाग की टीम लगातार इस रोग की रोकथाम में अभी भी जुटी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा डेंगू संबधित क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में एनेमिया की रोकथाम के लिए भी जिला स्तर पर विशेष अभियान लिया जा रहा है.
टोहाना में पिछली बार से कम है इस बार डेगू के मरीज एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू
बता दें कि मौसम में नमी बढ़ने के साथ ही डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के बढ़ने का खतरा तेज हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग डेंगू से बचाव के प्रति सचेत रहें और घर और आस-पास साफ-सफाई रखें. पानी एकत्र करने की आदत से तौबा कर लें. डेंगू के लक्षण के साथ बुखार आए तो उसे नजरअंदाज करने की बजाय तत्काल डॉक्टर के पास जाए. डेंगू पर काबू के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है.
डेंगू के लक्षण
- त्वचा पर चकत्ते
- तेज सिर दर्द
- पीठ दर्द
- आंखों में दर्द
- तेज़ बुखार
- मसूड़ों से खून बहना
- नाक से खून बहना
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- डायरिया
ऐसे करें डेंगू से बचाव
- एडिज मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
- मच्छरों वाली जगहों पर शरीर को ढक कर रखें.
- घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें.
- अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि पानी ना भरते दें.
- कूलर या पानी वाली जगहों पर किरासन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें.
ये भी पढ़ें- धर्मनगरी में 18 हजार बच्चों ने किया वैश्विक गीता का पाठ, सीएम भी रहे मौजूद