हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ ठगी, परिचित का दोस्त बनकर ठगे 4.20 लाख - फतेहाबाद के टोराना में धोखाधड़ी

फतेहाबाद के टोराना में बुजुर्ग व्यक्ति से ठगी (elderly fraud in fatehabad) का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने खुद को आस्ट्रेलिया में रह रहे परिचित का बेटा बताकर बुजुर्ग से मदद के नाम पर 4.20 लाख रुपए ठग लिए.

cyber fraud in fatehabad elderly fraud in fatehabad cyber crime in fatehabad
cyber fraud in fatehabad : फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ साइबर ठगी, परिचित का दोस्त बनकर ठगे 4.20 लाख

By

Published : Dec 31, 2022, 6:47 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठग आए दिन नित नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के टोराना (cyber fraud in fatehabad) में सामने आया है, जिसमें शातिर ठग ने खुद को आस्ट्रेलिया में रहने वाले परिचित का बेटा बताकर 77 वर्षीय बुजुर्ग से 4.20 लाख रुपए (fraud in fatehabad) ऐंठ लिए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज (cyber crime in fatehabad) कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रेलवे रोड पर डीसीएम गली निवासी 77 वर्षीय सुदेश राज धवन ने टोहाना पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सुदेश धवन ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को कुदनी हेड निवासी उनके जानकार कुलदीप का बेटा बताया था. फोन पर आरोपी ने रोते हुए बताया कि वह मुसीबत में फंस गया है. ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने उसे पकड़ रखा है और उसे वकील को फीस देने के लिए 4.20 लाख रुपए की जरूरत है.

पढ़ें:भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर 5 लाख हड़पने का आरोप

जब सुदेश धवन ने उसे ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने पिता कुलदीप से रुपए लेने को कहा तो उसने बताया कि वे भारत के लिए रवाना हो गए हैं. सुदेश आरोपी के झांसे में आ गए और उन्होंने आरोपी के बताए अकाउंट नंबर में 4.20 लाख रुपए जमा करवा दिए. आरोपी ने वकील का नाम जगमोहन सिंह रंधावा बताते हुए उनका मोबाइल नंबर भी दिया था. ट्रांसफर करने के बाद सुदेश को पता चला कि यह रुपए आस्ट्रेलिया नहीं, बिहार के किसी अमित के नाम ट्रांसफर हुए हैं.

पढ़ें:जांच के लिए चंडीगढ़ सेक्टर 26 के SHO को भेजी जूनियर कोच की शिकायत, खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप

शक होने पर उन्होंने वकील के नंबर पर फोन कर रुपए मिलने के बारे में पूछा, तो उन्होंने रुपए मिलने की बात कही. जब सुदेश ने चंडीगढ़ में उनके आवास के बारे में पूछा तो वकील ने बताया कि उसका घर और ऑफिस सेक्टर 17 में है. जब सुदेश ने सेक्टर 17 में आवासीय कॉलोनी नहीं होने के बारे में बताया तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया. सुदेश ने जब दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद था. इस पर सुदेश धवन ने बैंक में रुपए ट्रांसफर नहीं करने का आग्रह किया लेकिन तब तक शातिर ठग ट्रांजेक्शन कर चुके थे. इस पर वे पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details