फतेहाबाद: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसमें कुछ सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा टोहाना की सब्जी में सामने आया है.
लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
टोहाना सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने जाने वाल लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंडी के एक गेट पर थर्मल चेकिंग हो रही है. वहीं मंडी के दूसरे गेट से लोग बगैर रोक-टोक अंदर आ जा रहे हैं. वहां पर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद हैं और ना ही किसी प्रकार की मशीन लगाई गई है. जिससे लोगों की स्कैनिंग की जा सके.
प्रशासन की ओर से जो तैयारियां की गई हैं, उससे तो यही लगता है कि कोरोना वायरस को मंडी का सिर्फ आगे वाला ही गेट पता है. पिछले वाले गेट का पता नहीं है. इसलिए पिछले गेट पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. मंडी में मौजूद पुलिसकर्मी पिछले गेट को बंद करने को लेकर कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी बात ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है.