हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - tohana latest news

टोहाना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने वाले लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंडी के एक गेट पर थर्मल चेकिंग हो रही है. वहीं दूसरे गेट से लोग बगैर रोक-टोक अंदर आ जा रहे हैं. वहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है.

tohana vegetable market
tohana vegetable market

By

Published : May 9, 2020, 4:07 PM IST

फतेहाबाद: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसमें कुछ सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा टोहाना की सब्जी में सामने आया है.

लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

टोहाना सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने जाने वाल लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंडी के एक गेट पर थर्मल चेकिंग हो रही है. वहीं मंडी के दूसरे गेट से लोग बगैर रोक-टोक अंदर आ जा रहे हैं. वहां पर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद हैं और ना ही किसी प्रकार की मशीन लगाई गई है. जिससे लोगों की स्कैनिंग की जा सके.

टोहाना की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

प्रशासन की ओर से जो तैयारियां की गई हैं, उससे तो यही लगता है कि कोरोना वायरस को मंडी का सिर्फ आगे वाला ही गेट पता है. पिछले वाले गेट का पता नहीं है. इसलिए पिछले गेट पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. मंडी में मौजूद पुलिसकर्मी पिछले गेट को बंद करने को लेकर कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी बात ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है.

प्रशासन की अनदेखी का शिकार सब्जी मंडी

सब्जी मंडी में में सोशल डिस्टेंस और अन्य नियमों के पालन के लिए नागरिक अस्पताल के सीनियर अधिकारी भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उनकी बातों पर भी प्रशासन ने कोई अमल नहीं किया. इस बारे में यहां तैनात मार्केट कमेटी सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि...

यहां के आढ़ती सहयोग नहीं कर रहे. एक दुकान में 40-40 लोग इकट्ठे हो जाते हैं, इसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. अगर ऐसा ही रहा तो यहां भी कोरोना फैल सकता है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

26 अप्रैल से सब्जी मंडी में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मी मुकेश कुमार भी मानते हैं कि कुछ लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं. सब्जी मंडी का पिछला गेट बंद किया जाना बहुत जरूरी है. मंडी में सिर्फ एक ही गेट से आवाजाही होनी चाहिए. अगर सभी लोग एक ही गेट से आएंगे तो अच्छे से उनकी स्क्रीनिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details