हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ का हमला, 20 पर FIR - टोहाना नशा तस्कर फरार

फतेहाबाद के जाखल में दो नशा तस्करों में से एक को भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला करके छुड़वाया. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

crowd attack police  tohana
टोहाना में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला

By

Published : Mar 4, 2021, 3:36 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने गई सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ दो आरोपियों में से एक आरोपी को छुड़ाने में कामयाब भी हो गई, जबकि दूसरे आरोपी हरदीप को पुलिस ने काबू किया है.

आरोपी हरदीप के पास से पुलिस ने 900 नशे की गोलियां बरामद की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दूसरे आरोपी को छुड़वा कर लेकर जाने वाले 8 नामजद व्यक्तियों सहित 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

टोहाना में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ का हमला, 20 पर FIR

हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस नशा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को काबू करने गई. इसी दौरान वहां पर भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़िए:सिरसा: पिछले 5 महीनों में 432 नशा तस्कर गिरफ्तार

दूसरे आरोपी की तलाश शुरू

डीएसपी टोहाना ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई की दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details