फतेहाबाद: 25 दिसबंर 2019 को गौ सेवकों ने टोहाना के मिलन चौक पर एक डेयरी के दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाए थे. ये सैंपल पुलिस की मौजूदगी में जिला अधिकारी ने लिए थे. गौसेवकों का आरोप है कई दिन बीत जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाने वाले गौसेवक नवजोत सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरेआम भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए वो इस मामले की जांच अधिकारियों से करवाना चाहते हैं,
सैंपल लेने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नवजोत ने बताया कि उन्होंने 25 दिसंबर, 2019 को एक दुध की डेयरी पर मिलावट होने की शिकायत की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम ने सैंपल लिए थे. उन्होंने कहा कि अब उस शिकायत को दबा दिया गया है. नवजोत ने बताया कि डेरी से मिलावटी चीजें जैसे पाउडर और कैमिकल मिले थे, लेकिन अभीतक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.