हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार, तीन दिन की रिमांड - सुभाष बराला ने दिए जांच के आदेश

अनाज मंडी के आढ़ती अनिल, अभिषेक और उनकी पत्नियों पर किसानों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

दंपति ने किसानों के साथ किया धोखा

By

Published : May 30, 2019, 1:00 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना से किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले जोड़े का पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने दंपति सहित तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया.

तीन दिन की रिमांड पर आरोपी
इन सभी आरोपियों को पंजाब के जिला अबोहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशकर उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दंपति ने लगाया किसानों को चूना
जानकारी अनुसार शहर पुलिस के पास गांव कन्हडी, समैन, डांगरा, बिधाईखेड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत दी थी कि अनाज मंडी के आढ़ती अनिल, अभिषेक और उनकी पत्नियों ने फसल तो खरीद ली पर उसका भुगतान नहीं किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज तो कर लिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

सुभाष बराला ने दिए जांच के आदेश
जब इस मामले पर किसानों ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की तो उन्होंने जल्द ही कार्रवाई के आदेश दिए. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस की टीम मामले की जांच को लेकर दिल्ली पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर इम्फाल में जाकर छिप गए. कुछ समय बाद वे दिल्ली आए और हरियाणा के रास्ते पंजाब के अबोहर में अपनी बुआ के घर रुक गए.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक, अभिषेक की पत्नी नेहा और अनिल को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details