हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Councilors Protest In Fatehabad: फतेहाबाद जवाहर चौक पर पार्षदों का धरना, जानें वजह - फतेहाबाद में बरसाती पानी निकासी

Councilors Protest In Fatehabad: फतेहाबाद जवाहर चौक पर पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि शहर के पानी निकासी का मुख्य नाला जल्द बहाल किया जाए. दरअसल, नाला निजी जमीन पर बना है. जमीन के मालिकों ने कोर्ट में केस कर मुआवजे की मांग की है. जिसके बाद कोर्ट ने नाले के बंद करने के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Councilors Protest In Fatehabad
फतेहबाद पार्षद धरना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 5:22 PM IST

फतेहाबादजवाहर चौक में बरसाती पानी निकासी के लिए बनाए गए मुख्य नाले को कोर्ट के आदेश पर बंद किया गया. जिसके बाद सोमवार को कई पार्षदों ने जवार चौक पर धरना दिया. पार्षदों का कहना था कि मुख्य नाले के बंद हो जाने के बाद बरसात के पानी की निकासी रुक जाएगी. जिसके चलते शहर के कई इलाके डूब जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Farmers Protest In Fatehabad: सैकड़ों किसानों ने किया चंडीगढ़ कूच, हरियाणा विधानसभा के घेराव का ऐलान, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

पार्षदों ने कहा कि यह नाला निजी जमीन पर स्थित है और इस जमीन के मालिक द्वारा कोर्ट में केस करके मुआवजे की मांग की गई थी. लेकिन इस केस में नगर परिषद और जल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही बरती है. केस की पैरवी सही तरीके से नहीं की गई है. इसके चलते अब कोर्ट ने इस नाले के बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस नाले के बंद होने के कारण पूरे जिले के बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाएगी.

शहर की पानी निकासी रुकने की वजह से जवाहर चौक, भीमा बस्ती, माजरा रोड सहित विभिन्न इलाके डूब जाएंगे. पार्षदों ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास होता है लेकिन शहर में बरसाती पानी निकासी का हाल कितने ही वर्षों से नहीं निकल पाया है. अब इस नाले के बंद हो जाने से बरसाती पानी की समस्या और गहरा गई है.

पार्षदों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस नाले की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. पार्षदों का कहना है कि सोमवार को सांकेतिक धरना दिया है, लेकिन यदि उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया तो सभी पार्षद मिलकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें:गुरनाम सिंह चढूनी ने की 25 नवंबर को पीपली में बड़ी किसान रैली का ऐलान, जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई भाकियू की बैठक, ये हैं नई मांगें

ABOUT THE AUTHOR

...view details