फतेहाबाद: भूना इलाके के वार्ड नंबर-14 के पार्षद ईश्वर सिंह को फेसबुक पर किसानों के खिलाफ गलत कमेंट करना भारी पड़ गया. गलत कमेंट करते ही किसान पार्षद को जूतों से पीटने के लिए उसके घर पहुंच गए. जिसके बाद पार्षद ने किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. जिसके बाद किसानों ने पार्षद को माफ किया.
किसानों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पार्षद किसानों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.