हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद फतेहाबाद हाउस की बैठक, नाइट स्वीपिंग मशीन बंद न करने पर पार्षदों ने किया हंगामा - Ruckus in City Council Fatehabad House meeting

नगर परिषद फतेहाबाद की हाउस बैठक शुक्रवार को हुई. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैठक को निजी होटल में करना पड़ा. बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची और उपप्रधान सविता टुटेजा ने की. बैठक में कई विकास मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही कई मुद्दों को लेकर पार्षदों ने हंगामा भी किया. (City Council Fatehabad House meeting) (City Council Fatehabad) (Ruckus in City Council Fatehabad House meeting) नाइट स्वीपिंग मशीन बंद न करने पर पार्षदों ने किया हंगामा

City Council Fatehabad House meeting
नगर परिषद फतेहाबाद की हाउस बैठक

By

Published : Oct 22, 2022, 12:51 PM IST

फतेहाबाद: नगर परिषद फतेहाबाद की हाउस बैठक शुक्रवार को हुई. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैठक को निजी होटल में करना पड़ा. बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची और उपप्रधान सविता टुटेजा ने की. पिछली हाउस बैठक में नाइट स्वीपिंग मशीन को बंद करने का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन अभी तक बंद न होने पर पार्षदों ने अफसरों को घेर और कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर हाउस में जमकर हंगामा किया. (City Council Fatehabad House meeting) (City Council Fatehabad) (Ruckus in City Council Fatehabad House meeting)

बैठक में सफाई न होने पर भी नए वार्डों के पार्षदों ने खूब हंगामा किया. पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई नहीं हो रही और न ही गाड़ी कचरा लेने आ रही है. इससे अच्छा तो पंचायत थी. पार्षदों ने बैठक में चेतावनी दी कि सोमवार तक सफाई कर्मचारी नहीं मिले तो वे नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के कमरों पर धरना देकर तालाबंदी कर देंगे. फिर प्रधान व उपप्रधान द्वारा सफाई कर्मियों की हड़ताल की जानकारी दी तो इस चेतावनी को वापस ले लिया गया.

बैठक में सफाई निरीक्षक पर कई आरोप लगाए गए. वहीं, काम न होने के आरोपों पर एक्सइएन अमित कौशिक भी बिफर पड़े और कहा कि यह आरोप मत लगाएं कि काम नहीं होते, जो जो एजेंडे पास हो रहे हैं, सबके टेंडर लग रहे हैं. पार्षद यहां सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. बैठक में हंगामे के बीच पार्षदों ने अपने अपने प्रस्ताव रखे, जिनमें से अधिकतर सर्वसम्मति से पास कर दिए गए. इनमें सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, वार्डों सफाई कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाने, डोर-टू-डोर कचरा उठाने, लाइटें लगवाने, सीटिंग बेंच लगवाने, गलियां बनवाने, रिपेयरिंग करवाने जैसे कार्य एजेंडे शामिल रहे. (City Council Fatehabad House meeting) (City Council Fatehabad) (Ruckus in City Council Fatehabad House meeting)

वार्ड 8 के पार्षद चंद्रभान ने बताया कि पानी की समस्या आ रही है, गरीब तबके के लोग वार्ड में रहते हैं और जहर पी रहे हैं. पिछली मीटिंग में यह मुद्दा रखा, लेकिन अभी तक हल नहीं हुआ. पार्षद राजू अरोड़ा ने कहा कि जो वार्ड बैकवर्ड हैं, वहां ज्यादा धनराशि नहीं दी जा रही, जबकि कई वार्ड ऐसे हैं, जहां जरूरत नहीं है, वहां 80-80 लाख रुपए की ग्रांट विकास के लिए दी गई. जबकि जरूरत पिछड़े इलाकों को ज्यादा है, ताकि वहां भी विकास के काम हों.

ये भी पढ़ें:एस्मा लगाए जाने पर रोहतक में अग्निशमन कर्मचारियों का विरोध, आक्रोशित संघ ने जलाई प्रतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details