हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैफेड कर्मियों पर लगे गड़बड़ी के आरोप, शैलर मालिकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग - सुभीष बराला

हेफेड गोदाम के कर्मियों पर कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले शैलर मालिकों ने एफसीआई कार्यालय में पंहुच कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों पर परेशान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.

शैलर मालिकों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 6, 2019, 6:59 AM IST


फतेहाबादः हेफेड गोदाम के कर्मियों पर कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले शैलर मालिकों ने एफसीआई कार्यालय में पहंचुकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों पर उन्हें परेशान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाएं हैं.

शैलर मालिकों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मामलें में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि उनकी समस्या का हल हो सके.

शैलर मालिकों का प्रदर्शन

शैलर मालिक हन्नी बंसल ने बताया कि एफसीआई से चावल खरीदने के बाद समैण गांव में हैफेड गोदाम लगाया जा रहा है. जहां तैनात कर्मियों द्वारा तोल में गड़बड़ी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सदर पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन बावजूद उसके एफसीआई कर्मी समैण कर्मियों का बचाव कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष बराला से मामले में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावें पर अधिकारी पलीता न लगा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details