फतेहाबाद: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों ने बैठक की और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.
फतेहाबाद में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन जगह का चुनाव कर लिया है. जिसमें फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल, रतिया के सरकारी अस्पताल और नागपुर गांव के सरकारी अस्पताल का चयन किया गया है.
फतेहाबाद की डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिप्टी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 जनवरी को ड्राई रन होगा और इसके लिए तीन जगहों का चुनाव कर लिया गया है.