फतेहाबाद: जिले में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन लगाना शुरू किया गया है, फतेहाबाद के पॉलीक्लिनिक और अशोक नगर इलाके में 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को आज कोरोना बचाव की पहली डोज लगाई गई. पॉलीक्लिनिक में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली जो कि वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:ये हाल है हरियाणा का: कोरोना पॉजिटिव हरियाणा पुलिस के जवान को नहीं मिल रहा इलाज, जान बचाने की मांग रहा भीख
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ डॉ सुनीता ने बताया कि आज फतेहाबाद में 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को कोरोना बचाव का टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान 1 मई से शुरू किया जाना था लेकिन वैक्सीन की डोज नहीं होने के चलते आज यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि कल शाम ही फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीन की 10 हजार डोज पहुंची थी.
सीएओ ने कहा कि स्वस्थ विभाग के द्वारा आज से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा 18 वर्ष की उम्र के अधिक के लोगों और 45 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं और आने वाले दिनों में भी यह अलग सेंटर जारी रखे जाएंगे. ताकि वैक्सीन सेंटर पर लोगों की ज्यादा भीड़ ना हो.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सोसायटी के लोगों ने शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा