फतेहाबाद:फतेहाबाद में रविवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव (geeta mahotsav in fatehabad) की शुरूवात की गई. इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गीता जयंती महोत्सव में इस दौरान कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां (fatehabad corona rules violation) उड़ाई गई. यहां अधिकतर अधिकारी और स्कूली बच्चे बिना मास्क के नजर आए. एक तरफ सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान से निपटने के लिए तैयारियां कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारी ही सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं.
बता दें कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान को लेकर पिछले दिनों हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी डीसी और एसपी को कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाने को लेकर निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक स्थानों और अन्य कार्यक्रमों में बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटे जाए और उन्हें जागरूक किया जाए, लेकिन गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में नियमों का पालन करवाने वाले ही अधिकारी नियामों को ठेंगा दिखाते नजर आए.