फतेहाबाद: आज कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कृषि कानून और हाथरस कांड के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी ट्रैक्टर लेकर शहर से होते हुए शहीदी स्मारक पहुंचे और शहीदों को नमन किया.
फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई पूर्व सीपीएस और कांग्रेसी नेता प्रहलाद सिंह ने की. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी ट्रैक्टर लेकर इस मार्च में भाग लेने के लिए पहुंचे. शहर की अनाज मंडी में पहुंचे ट्रैक्टर मार्च का स्वागत व्यापारियों द्वारा किया गया.
कृषि कानून और हाथरस कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रहलाद सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने ट्रैक्टर मार्च निकाला है. कांग्रेस कृषि कानून का विरोध करती है और हाथरस कांड में राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग करती है.
उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी. कृषि कानून का सीधा असर व्यापारियों और किसानों पर पड़ने वाला है. इस कानून से सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है.