फतेहाबादः देश भर में कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन 5 नवंबर से शुरू हुए हैं जो 15 नवंबर तक चलेंगे. इसके अलावा एक नवंबर से कांग्रेस अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी सरकार को घेर रही है.
आज फतेहाबाद में प्रदर्शन
आज हरियाणा कांग्रेस की फतेहाबाद जिला इकाई प्रदर्शन करेगी. जिसके तहत मोदी सरकार की नीतियों को लेकर हल्ला बोला जाएगा. कांग्रेस लघु सचिवालय के बाहर आज प्रदर्शन करेगी और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेगी.
आज से हरियाणा के हर जिले में प्रदर्शन कर सरकार को घेरेगी कांग्रेस जानिए हरियाणा में कांग्रेस की रणनीति
- 7 नवंबर को नूंह, पानीपत और फतेहाबाद में प्रदर्शन
- 8 नवंबर को करनाल, सिरसा और महेंद्रगढ़ में प्रदर्शन
- 9 नवंबर को रेवाड़ी और हिसार में प्रदर्शन
- 10 नवंबर को गुरुग्राम, कैथल और पंचकूला में प्रदर्शन
- 11 नवंबर को अंबाला, जींद और फरीदाबाद में प्रदर्शन
- 12 नवंबर को सोनीपत और झज्जर में प्रदर्शन
- 13 नवंबर को भिवानी, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन
- 14 नवंबर को चरखी दादरी, पलवल और रोहतक में प्रदर्शन
ऐसे सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेगी. इसके अलावा 5 से 15 नवंबर के बीच देश के आर्थिक हालात को लेकर प्रदर्शन भी करेगी. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसमें दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने 23 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा था कि कांग्रेस जिला मुख्यालय और राज्यों की राजधानी में प्रदर्शन करेगी और सभी निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक लिए गए हैं. इससे पहले यह विरोध प्रदर्शन 15 से 25 अक्टूबर तक होना था कि विधानसभा चुनाव की वजह से योजना बदलनी पड़ी.
इन मुद्दों पर सरकार को घेर रही कांग्रेस
- मंदी
- किसानों की समस्या
- बेरोजगारी
- बढ़ती महंगाई