फतेहाबाद: किसानों की 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर रैली (muzaffarnagar rally 5 september) में कांग्रेसी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. इसको लेकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और धरना दिया. कांग्रेजी पूर्व कृषि मंत्री की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता लघु सचिवालय के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे और करीब 2 घंटे तक धरना दिया. उसके बाद प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद के डीसी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर की किसानों की रैली में कांग्रेस भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. उन्होंने अपने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आदेश जारी कर दिए हैं. किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले करनाल के पूर्व एसीडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 9 महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महारैली की घोषणा की है. किसानों ने मिशन उत्तर प्रदेश के लिए अपनी नई योजना बनाई है.