फतेहाबाद: प्रशासन की ओर से कांग्रेस के पोस्टर फाड़ने को लेकर फतेहाबाद का जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, जो पोस्टर प्रशासन ने फाड़े वो सभी पोस्टर चुनाव आयोग की परमिशन लेकर लगाए गए थे.
चुनाव आयोग ने दी थी परमिशन! फिर भी प्रशासन ने फाड़ दिए कांग्रेस के पोस्टर - जिला प्रशासन
फतेहाबाद में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. प्रशासन ने चुनाव आयोग की परमिशन के बावजूद भी कांग्रेस के पोस्टर फाड़ दिए हैं. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है.
घटना के बाद कांग्रेस ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है. प्रशासन के इस आश्वासन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस चुनाव प्रचार प्रभारी सुभाष सेठी ने बताया कि अगर कांग्रेस के फाड़े गए पोस्टर प्रशासन ने वापस नहीं लगवाए तो मामले की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई जाएगी.
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की ओर से बगैर मीडिया के सामने आए कहा गया कि पोस्टर वापस लगवा देंगे. भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर अधिकारियों और कर्मियों को हिदायतें जारी की गई हैं.