फतेहाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया शनिवार को फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस हादसे पर बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही तय करे. जब कोई अच्छा काम होता है तो नरेंद्र मोदी की जय जयकार होती है. अब इस हादसे के बाद बीजेपी चुप क्यों है.
इतना ही नहीं विनीत पुनिया ने महिला पहलवानों के मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस प्रकरण ने पूरे देश में संदेश दिया है कि अगर आपके साथ बीजेपी का कोई भी नेता ज्यादती करता है तो कहीं सुनवाई नहीं होगी और ना ही उस पर कोई कार्रवाई होगी. पुनिया ने कहा ये देश के लिए शर्मनाक बात है कि ओलंपिक के पदक विजेता आज धरने पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण पर एक ही जैसे आरोप सात लोगों ने लगाए हैं. ये आरोप उन्होंने लगाए हैं जिनका देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन सरकार इसे राजनीति से जोड़ रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि ये केवल इन बेटियों के लिए ही चिंता का विषय नहीं है. बल्कि जो देश के लिए और भी बेटियां खेलना चाहती हैं और मेडल जीतना चाहती हैं उनके लिए भी ये चिंता का विषय है और उनके परिजनों के लिए भी चिंता का विषय है. सरकार को जल्द से जल्द इस पर कोई सख्त एक्शन लेना चाहिए.