हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस - फतेहाबाद कांग्रेस प्रदर्शन कृषि कानून

फतेहाबाद में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि आज के दौर में किसानों की खराब हालत का जिम्मेदार बीजेपी की नीतियां है.

congress celebrates Indira Gandhis sacrifice day as Farmers rights Day in Fatehabad
फतेहाबाद में कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस

By

Published : Oct 31, 2020, 2:45 PM IST

फतेहाबाद: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया. फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर अंबेडकर पार्क में कांग्रेस के द्वारा किसान अधिकार दिवस पर धरना दिया गया. इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता परमवीर सिंह ने की.

इस संबंध में परमवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. सभी कांग्रेसी अलग-अलग जिलों में सत्याग्रह पर बैठे हैं.

फतेहाबाद में कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस

उन्होंने कहा कि आज किसान की हालत काफी दयनीय हो गई है, इसके लिए मौजूदा सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा कृषि कानून का लगातार विरोध किया जा रहा है. किसान को उसका हक मिले इसको लेकर लगातार कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है और किसान को उसकी फसल का पूरा दाम मिले. इसको लेकर लगातार कांग्रेस प्रयास कर रही है.

आज के दिन को कांग्रेस जिला स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. सरकार किसानों और मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने आगे कहा कि सत्याग्रह कांग्रेस की नींव रहा है और सत्याग्रह से कांग्रेस ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस ने देश को आजाद कराने का काम किया था.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details