फतेहाबाद/टोहाना: जिला फतेहाबाद के टोहाना में आज अवैध कॉलोनियों में फर्जी आईडी पर शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई का दावा करने वाले जितेंद्र ज्वाला के द्वारा एक प्रेसवार्ता की गई. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अवैध कॉलोनियों व फर्जी रजिस्ट्रेशन आईडी की जांच तो हो रही है मगर इसका कोई नतीजा नहीं निकल रहा.
जितेंद्र ज्वाला ने कहा कि टोहाना क्षेत्र में करीबन 500 एकड़ में अवैध कॉलोनियां पनप रही हैं जबकि प्रशासन के द्वारा जिले में सबसे ज्यादा टोहाना में 13 अवैध कॉलोनियों होने की बात कही जा रही है, ये कम है. उन्होंने कहा कि उन्होंने टोहाना के हिसार रोड पर खड़ी फसल में कॉलोनी कटने की शिकायत दी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई मगर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि टोहाना में सरकार, प्रशासन व माफिया की मिलीभगत से अवैध कॉलोनियों का धंधा पनप रहा है. फर्जी आईडी रजिस्ट्रेशन मामले में जांच के बाद जो सामने आया है इसमें कौन-कौन शामिल है उसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो रहा.